Qaseeda,qasida,nazm,manqabat,imam husain,hussain,as,in hindi,

 🌹🍀🌹🍀🌹🍀🌹🍀🌹🍀🌹🍀🌹

*सजाओ फूलो से मिम्बर हुसैन आते हैं*

*बनाने दी का मुक़ददर हुसैन आते हैं*


*मदीना लग के गले कर्बला से कहता है*

*हमारे आप के रहबर हुसैन आते हैं*


*उदास आज न होना ये जान ले फ़ितरुस*

*मिलेगा आज तुझे पर हुसैन आते हैं*


*पुकारे अर्श से अय्यूब ये जहाँ वालो*

*जहाँ में सब्र का पैकर हुसैन आते हैं*


*यकी है दीन सलामत रहे गा हश्र तलक*

*खुशी से झुमे पयम्बर हुसैन आते हैं*


*हुसैन आप का झुला मलक झुलाये गे*

*ये बन के आये हैं नौकर हुसैन आते हैं*


*कहा ये कर्बोबला से बेहिशत ने हंस कर*

*बनाने खुल्द का मन्ज़र हुसैन आते हैं*


*है आज तीसरी शअबा खुशी का मौसम है*

*है जशन आज ये घर घर हुसैन आते हैं*


*पुकारा जब भी है शब्बीर को "वफ़ा" मैने*

*मेरी मदद को बहत्तर हुसैन आते हैं*


🎈🎈🎈🎈🎈🎈🎈🎈🎈🎈🎈🎈🎈

*✍️वफ़ा अब्बास खान*

Comments